अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मांझावास में हुआ कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मांझावास में हुआ कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप
X


भीलवाड़ा, – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को सचेत करने और समय रहते जांच एवं उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति (एनसीडी) एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सहाड़ा ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मांझावास में कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 110 व्यक्तियों की गैर संचारी रोग (NCD) स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंसर एवं अन्य गंभीर बीमारियों की रोकथाम व जागरूकता पर विशेष जानकारी दी गई।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी जांच करवाई और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किया। जिले में 31 मार्च 2025 तक सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Next Story