श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल में कैंसर रोग परामर्श शिविर 11 को

श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल में कैंसर रोग परामर्श शिविर 11 को
X

भीलवाड़ा । कोटा रोड तिलक नगर स्थित श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल में कैंसर रोग परामर्श शिविर 11 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा।

शिविर में बैंगलोर के अनुभवी एवं जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल उदयपुर के कैंसर विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित रेबेलो द्वारा नाक कान व गला कैंसर, जनाना व बच्चेदानी का कैंसर, स्तन कैंसर, मस्तिष्क कैंसर (ब्रेन ट्यूमर), ब्लड कैंसर( ल्यूकीमिया) ,चमड़ी के कैंसर, बच्चों के कैंसर, कैंसर की टारगेटेड थेरेपी, हड्डी व मांसपेशियो के कैंसर, किडनी व पेशाब की थैली के कैंसर , इम्यूनोथेरेपी, फेफड़ों के कैंसर एवं सभी प्रकार के कैंसर का परामर्श एवं ईलाज किया जाएगा l डॉ. रेबेलो की नियमित सेवाएं हर माह के दूसरे व चौथे शुक्रवार को श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल भीलवाड़ा में उपलब्ध रहती हैं l

Tags

Next Story