भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेल कोच में खुलेगी कैंटीन, अब स्टेशन पर ही मिलेगा चाय-नाश्ते का आनंद

भीलवाड़ा। रेल में सफर करते हुए चाय-नाश्ते और खाने का आनंद लेने के लिए अब ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक अनोखी पहल के तहत पुराने रेल डिब्बे को कैंटीन में बदला जा रहा है, जहां यात्री और आमजन स्टेशन पर ही रेल जैसे माहौल में बैठकर नाश्ता और खाना खा सकेंगे।
यह कैंटीन स्टेशन के गेट नंबर दो के पास स्थापित की जा रही है। रेलवे ट्रैक से उतरे एक पुराने डिब्बे को यहां लाकर फाउंडेशन पर फिट कर दिया गया है। इस डिब्बे में कैंटीन संचालित होगी, जहां चाय-नाश्ता, शीतल पेय और खाना वाजिब दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
रेलवे द्वारा इस कैंटीन के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह टेंडर मैसर्स रतनलाल खटीक के नाम खुला है। ठेकेदार शंकरलाल खटीक ने जानकारी दी कि कैंटीन के लिए पांच फीट गहराई में फाउंडेशन तैयार कर पुराने रेल कोच को स्थापित किया गया है। डिब्बे की सभी सीटें हटा दी गई हैं और अब इसके अंदर इंटीरियर डिजाइनिंग, रंग-रोगन और अन्य सजावट का काम किया जाएगा।
कैंटीन को शुरू करने में लगभग दो माह का समय लगेगा। इसके बाद यात्री स्टेशन पर ही ट्रेन जैसे माहौल में बैठकर भोजन का आनंद ले सकेंगे। रेलवे की यह पहल यात्रियों को एक नई सुविधा देने के साथ-साथ स्टेशन की रौनक भी बढ़ाएगी।
