कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल

कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड में जाकर बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक की ओर गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ढ़ेलाणा गांव में बालाजी रेस्टोरेंट के पास भीलवाड़ा की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड में जाकर बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद कार होटल के पोल से टकरा गई, वरना होटल पर बैठे लोगों के साथ एक बड़ा हादसा हो सकता था, कार की टक्कर से लसाडिया निवासी राजू पिता भगवान लाल गुर्जर उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, टक्कर मारने वाली कार से घायल को सवाईपुर चिकित्सालय भेजा, लेकिन कार चालक घायल को चिकित्सालय उतारकर कार लेकर भाग गया । सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के गंभीर घायल को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय रेफर किया । घायल युवक आरसीसी का काम करता है जो काम से वापस अपने घर लौट रहा था । दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई ।।

Tags

Next Story