61.83 ग्राम स्मैक के साथ कार जप्त, एक गिरफ्तार

61.83 ग्राम स्मैक के साथ कार जप्त, एक गिरफ्तार
X


भीलवाड़ा । जिले की फुलिया कलां थाना पुलिस ने 61.83 ग्राम स्मैक जप्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार भी जप्त की है।

फुलिया कला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीती देर रात 2.46 बजे थानाधिकारी सिंह ने गश्त के दौरान एक अल्टो कार को मुखबिर सूचना पर रोका और चेक किया तो उसमें 61.83 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने कार सहित स्मैक जब्त कर माली मोहल्ला फुलिया कला निवासी दीपक 24 पुत्र प्रहलाद माली को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी के साथ इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल भारमल, कांस्टेबल संदीप किशन सिंह और शिवराज आदि शामिल थे।

Next Story