भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में जल्द हो कार्डियोलॉजी विशेषज्ञों की नियुक्ति – रंगरेज ने उठाई आवाज

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में जल्द हो कार्डियोलॉजी विशेषज्ञों की नियुक्ति –  रंगरेज ने उठाई आवाज
X

भीलवाड़ा, – भीलवाड़ा जिले का सबसे बड़ा और प्रमुख शासकीय अस्पताल महात्मा गांधी हॉस्पिटल आज भी आवश्यक हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से वंचित है। इस गंभीर स्थिति को लेकर समाजसेवी मोहम्मद हारून रंगरेज ने राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट, एंजियोग्राफी मशीन और स्टेंट सुविधा की व्यवस्था की जाए।

मोहम्मद हारून रंगरेज, जो कि पूर्व सदस्य राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी रह चुके हैं, ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल न केवल भीलवाड़ा, बल्कि आसपास के जिलों जैसे – राजसमंद, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़ और ब्यावर तक के मरीजों के इलाज का एकमात्र भरोसा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े अस्पताल में न तो हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, न ही एंजियोग्राफी होती है और न ही स्टेंट लगाया जाता है।

गरीबों के लिए है एकमात्र सहारा, लेकिन सुविधाएं नदारद

हर साल हजारों गरीब मरीज हार्ट अटैक जैसे गंभीर मामलों में इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचते हैं। लेकिन उचित चिकित्सा सुविधा न होने की वजह से उन्हें अन्य शहरों में रेफर कर दिया जाता है। मोहम्मद हारून रंगरेज ने बताया कि कई बार मरीजों की रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है, जो एक बेहद पीड़ादायक स्थिति है।

भीलवाड़ा स्वास्थ्य अपडेट | एमजीएच में कार्डियोलॉजी विभाग पर सियासी ब्रेक?

महात्मा गांधी अस्पताल (एमजीएच), भीलवाड़ा में कार्डियोलॉजी विशेषज्ञों की नियुक्ति की बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है।

सूत्रों की मानें तो अस्पताल में कार्डियोलॉजी यूनिट को सुदृढ़ करने की योजना लंबे समय से चल रही है, लेकिन राजनीतिक खींचतान और कुछ प्रभावशाली लोगों की दखलअंदाजी के चलते यह प्रक्रिया बार-बार अटकती जा रही है।

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े जानकारों का कहना है कि जिले में बढ़ते हृदय रोगों के मामलों को देखते हुए कार्डियोलॉजी विशेषज्ञों की तत्काल नियुक्ति जरूरी है। मगर अफसोस की बात है कि जनहित के इस गंभीर विषय को भी राजनीति का शिकार बना दिया गया है।

सरकार से की यह विशेष मांग

मोहम्मद हारून रंगरेज ने प्रदेश सरकार, चिकित्सा मंत्री और चिकित्सा विभाग से गुहार लगाई है कि भीलवाड़ा जैसे महत्वपूर्ण जिले के लिए तत्काल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए, एंजियोग्राफी मशीनें और स्टेंट की व्यवस्था हो ताकि समय रहते हृदय रोगियों का जीवन बचाया जा सके।

Tags

Next Story