विद्यालय में दरी वितरण एवं गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा) मांडल के विधायक ने पहली बार अपने बजट को विद्यालयों के लिए खर्च किया है यह वास्तव में प्रशंसनीय है विद्यार्थी जीवन को अनुशासन मे रहकर श्रेष्ठ व महान बनाएं, सादगी पूर्ण जीवन जीए, कर्तव्य के प्रति लगन रखे,साथ ही बालकों को यह समझना चाहिए कि प्रतिदिन टीचर्स डे हैं अर्थात प्रतिदिन टीचर का सम्मान करें,टीचर की आज्ञा का पालन करें एवं टीचर के निर्देशों में अध्ययन करें तो निश्चित रूप से वह बालक या बालिका सफल होते हैं इसमें कोई संशय नहीं l उक्त विचार शुक्रवार को श्रीरूपलाल सोमाणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ( फर्श ) दरी वितरण कार्यक्रम एवं गुरु वंदन कार्यक्रम के तहत अध्यक्षता करते हुए मांडल ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाराम टाक नें व्यक्त किये
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मदन भंडारी ने कहा कि विधायक भड़ाणा का अच्छा प्रयास है l वर्तमान में राज्य सरकार विद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हैं और राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं विकास के लिए चलाई जा रही है जिनसे अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुरु के ज्ञान से ही बालक की उन्नति संभव है गुरु का सम्मान सभी को करना चाहिए l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवरतन मल जैन ने कहा कि यह फर्श (दरी ) बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी उन्होंने विद्यार्थियों को विद्यालय में मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया l प्रधानाचार्य एवं पीईईओ अमित पुरोहित ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय की संक्षिप्त जानकारी दी l इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा पीईईओ क्षेत्र अधीनस्थ समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों को विधायक द्वारा भेजी गई फर्श (दरिया ) एवं विद्यालय नामांकन के अनुसार प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए भेजे गए कैलेंडर वितरित किए
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भंडारी द्वारा गुरु वंदन एवं अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान पीईईओ क्षेत्र के अध्यापक अध्यापिकाओ को श्रीफल देकर माला पहनाकर उपहार स्वरूप राशि देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य शंकर लाल खटीक, उमाकंवर गहलोत, उदय लाल जोशी, विक्रम सिंह, रामप्रसाद बेरवा,कैलाश दमामी,कालु सिंह,विधायक प्रतिनिधि देवी लाल शर्मा, बाबु लाल शर्मा सेवा निवृत शिक्षक समेत कई उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन शब्बीर मोहम्मद व्याख्याता ने कियाल