खुले में फेंके गए कचरा व प्लास्टिक को खा रहे हैं मवेशी हो रहे बीमार

X
पुर में लक्ष्मीपुरा रोड पर कचरा का डंपिंग यार्ड नगर निगम ने बना रखा हे जिसमे चारों वार्डो का कचरा डाला जाता हे लेकिन ये डंपिंग यार्ड पैक या चारदीवारी में नहीं हे और ये कचरा स्टैंड चरागाह की तरफ पर बना हुआ हे खुले में फेंके गए कचरा व प्लास्टिक को खा रहे हैं मवेशी हो रहे बीमार इसके लिए हमने सब कोशिश की लेकिन ये समस्या हल नहीं हो रही इसके लिए गाँव वाले या गाँव के भावी नेता पक्ष,विपक्ष के , सभी पार्षद, समाज सेवी, गौ रक्षक, और युवा शक्ति व सभी पत्रकार सभी मिलके इसके लिए आवाज उठाये तो इससे समस्या को हल किया जा सकता हे और अगर आपके लिए आपके पास कोई सुझाव हे तो दीजिए…
Tags
Next Story