राजकुमार जाट हत्या कांड की सी.बी.आई. जाँच की मांग सोमवार को देंगे ज्ञापन

भीलवाड़ा -
भीलवाड़ा ज़िले के सहाडा विधानसभा के जबरकिया गाँव के जाट समाज का एक परिवार जिसका नाम रतन लाल जाट जो गुजरात के राजकोट गोंडल में पावभाजी का व्यवसाय करता है, रतन लाल जाट का बेटा राजकुमार जाट जो यूपीएसई की तैयारी कर रहा था। जिसकी निर्मम हत्या गोंडल के पूर्व विधायक के पुत्र अजय जडेजा की गई है। सी.सी.टी.वी. के सभी सबूत यही बता रहे है, बाहुबली होने के कारण पुलिस भी सबूत छिपा रही है इसलिये 17 मार्च सोमवार को सकल जाट समाज के आव्हान पर सर्व समाज व भीलवाड़ा ज़िले के 7 ही विधानसभा के विधायकों प्रतिनिधि ज्ञापन देकर सीबीआई जाँच की मांग करेंगे .
जानकारी देते हुवे समाज सेवी नारायण भदाला ने बताया कि सर्व समाज में अब तक अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् (राष्ट्रीय बजरंग दल), गुर्जर समाज, राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना, माली समाज, बलाई समाज, गोस्वामी समाज, माहेश्वरी समाज, यादव अहीर समाज, सोनी समाज, खटीक, पथिक सेना, अखिल भारतीय यादव महासभा राजस्थान गुर्जर महासभा ने अपने लेटरहेड भिजवा दिए है। इस ज्ञापन में राजकुमार जाट के पिता रतन लाल जाट भी अपने बेटे के हत्यारों को सजा हो इस न्याय की माँग में शामिल होंगे। इस घटना की सी.बी.आई. से जाँच हो यही मुख्य माँग रहेगी।