अणुव्रत उद्बबोधन सप्ताह के तहत 5 दिवस नशा मुक्ति के रुप मै मनाया



पुर÷ अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान मै अणुव्रत समिति पुर ने मुनि निकुंज कुमार ,मुनि मार्दव कुमार जी के सानिध्य मै सदर बाजार रोड बाबा राम देव मंन्दिर के पास बैरवा पंचायती भवन मै 5 वा दिवस नशा मुक्ति के रुप मै मनाया । क्रार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवती लाल बोरदिया,विशिष्ट अतिथि ज्ञान चंद कोठारी व नरेन्द्र कोठारी थे। कार्यक्रम की शुरुवात हंसा,कृष्णा,सुनीता ने अणुव्रत गीत से की । फिर मुनि निकुंज कुमार ने कहा आजकल शरीर के लिए शराब,तम्बाकु,गुटका,भांग के साथ अनेको नशे से शरीर मे बीमारियो ने प्रवेश करना चालुकर दिया है परन्तु उससे भी घातक नशा डिटिजल नशा साबित हो रहा है मोबाईल का ईस्तेमाल ज्यादा करना,ओन लाईन गैमिंग खेलना,अश्लील फोटो व विडियो दैखना ईससे हमारे शरीर के साथ-2 जीवन भी खराब हो रहा है ,अगर भुकंम्भ या बाढ़ आ जाए तो हम तुरन्त उस स्थान का त्याग कर देते है क्यो कि जीवन से प्रेम है ,परतुं उसी जीवन को हर वो व्यक्ति जो नशे करता हो वो अनदेखा करता है

क्यो कि हर नशे पर वैध्यानिक चेतावनी होती है कि यह आपके शरीर के लिए घातक है ईसलिए प्रयास करे कि नशे से हमेशा दुर रहे,कार्यक्रम का संचालन मंत्री शिव कुमार बैरवा ने किया एव अणुव्रत सेवी दैवी लाल,नारायण बन्धु ने तुलसी गीत गाया,

Tags

Next Story