फूलडोल महोत्सव मनाया

पुर । उपनगर पुर के बड़ा मन्दिर का फूलडोल महोत्सव मनाया गया। मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मन्दिर के वार्षिक उत्सव मनाने के लिए फूलडोल निकला गया और भगवान के परम्परागत आयोजन मे सुबह हवन पूजन और ध्वज स्थापना की गई और शाम 5 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे स्थानीय भजन गायक श्रवण प्रजापत और पार्टी भजनों की रसधारा बही और रात्रि 9 बजे कोठारी पेलेस मे नगर निगम के तत्वावधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे प्रख्यात कलाकार जगदीश वैष्णव और उनके सहयोगी कलाकार और आकर्षक नृत्य झांकिया प्रस्तुत की गई। आयोजन व्यवस्थापक गोपाल पलोड़ और मिठूलाल माली ने सभी ग्रामवासियों का स्वागत किया एवं भगवान के रंगोत्सव को धूम-धाम से मनाया गया और सभी सहयोगी सदस्यों की व्यवस्थाओ के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लादुलाल जाट, बाबूलाल गाडरी, आशकरणजाट,
महावीर तेली,दिनेश पालडिया, छोटूलाल व्यास, नितिन व्यास, किशन अठारिया सहित सभी सदस्य मौजूद थे।
