सातुड़ी तीज मनाई

X
By - vijay |12 Aug 2025 8:46 PM IST
भगवानपुरा कैलाश शर्मा) सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की दीर्घायु की कामना को लेकर किया जाने वाला सातुड़ी तीज का व्रत मंगलवार को महिलाओं ने दिन भर उपवास रखकर एवं शाम को तीज माता की भगवान शिव पार्वती के मूर्ति व चित्र के समक्ष पूजा अर्चना करके कहानियां सुनकर चंद्रमा के दर्शन कर व्रत को खोलकर मनाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहागिन महिलाएं पति के दीर्घायु की कामना को लेकर यह व्रत करती है एवं घरों में गेहूं एवं चने के आटे का सात्तु बनाकर पूजा अर्चना के बाद चंद्रमा के दर्शन कर व्रत को खोलती हैं साथ ही एक साथ बैठकर कहानियां भी सुनती है उसके बाद चंद्रमा के दर्शन कर व्रत को खोलती है मंगलवार को यह पर्व गांव में जगह-जगह घरों में पूजा अर्चना कर मनाया गया ।अंत में सभी महिलाओं ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकरव्रत को पूर्ण किया एवं व्रत खोला ।
Next Story
