सेन समाज सामूहिक विवाह समिति का 9वा स्थापना दिवस मनाया

भीलवाड़ा,सेन समाज सामूहिक विवाह समिति का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया। समिति के मीडिया प्रभारी दिनेश सेन उपरेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुभाष नगर स्थित सेन समाज सामूहिक विवाह समिति कार्यालय पर 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर पिछले 8 वर्षों से किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की कमियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल सेन मांडल ने कहा कि आगामी सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी पर होने वाले आयोजन पर विस्तार से चर्चा करते हुए पंजीकरण शुल्क में मामूली वृद्धि दर्ज करते हुए भामाशाह जोड़ने पर जोर दिया। उससे पहले सेन शिक्षा प्रसार आयोजन करवाना है, जिसमें शिक्षा, खेलकूद और अन्य कई क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले शिक्षार्थियों का प्रतिभा सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कई विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही धार्मिक यात्रा पर लेकर जाने के विषय पर भी स्थान और तिथि पर चर्चा की गई।
पूर्व अध्यक्ष और सचिव द्वारा ऑडिट करवाई गई सीए की कॉपी सभी के सामने रखी गई, जिसमें आय-व्यय की विस्तृत जानकारी थी। इस कॉपी को नए पदाधिकारियों को सुपुर्द कर हस्ताक्षर लिए गए।
