नशा मुक्ति का संकल्प लेकर वर्ल्ड यूनिटी डे मनाया

नशा मुक्ति का संकल्प लेकर वर्ल्ड यूनिटी डे मनाया
X

भीलवाड़ा। शहर में कोटा रोड़ अहिंसा सर्किल तिलक नगर स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान में रविवार को वर्ल्ड यूनिटी डे मनाया गया। संस्थान के निदेशक नरेंद्र सोनी ने बताया कि यह पूरे विश्व में मनाया जाता है। नार्कोटिक्स एनोनिमस में आज का दिन ख़ास है। सभी नशे से पीड़ित लोगों के लिए जो इस दौर से गुज़रा है।

और नसीम जहाँ ने कहा की नशे के साथ साथ मानसिक समस्या बढ रही है मेरा निवेदन है की मानसिक रोग से पीड़ित मरीज को डॉ की सलाह ले और इलाज ले और आज हम सब मिलकर संकल्प ले कि ना नशा करेंगे ना किसी को नशा करने देंगे भारत को नशा मुक्त बनाएंगे |

आज कार्यक्रम में सभी ने मिलकर शपथ ली कि नशामुक्ति का यह संदेश इससे पीड़ित लोगों तक पहुंचाएंगे। साथ ही नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प दोहराया गया।

इस दौरान संस्थान निदेशक नरेंद्र सोनी, राहुल, नवीन, मुकेश, जयदीप, बजरंग,दीपक ,आशीष आदि मौजूद थे

Next Story