पतंजलि कार्यकर्ता सम्मेलन में,69 सह-योग शिक्षकों को प्रदान किए प्रमाणपत्र

पतंजलि कार्यकर्ता सम्मेलन में,69 सह-योग शिक्षकों को प्रदान किए प्रमाणपत्र
X

भीलवाड़ा |पतंजलि परिवार भीलवाड़ा द्वारा आज कार्यकर्ता सम्मेलन तथा सह-योग शिक्षक प्रमाण पत्र वितरण समारोह गौतम शिक्षण संस्थान में सह-राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास मदन मोहन सैनी के मुख्य आतिथ्य तथा संरक्षक भारत स्वाभिमान न्यास भीलवाड़ा भूपेंद्र मोगरा की अध्यक्षता एवं पतंजलि राज्य कार्यकारीणी सदस्य सुरेश शर्मा, गौतम शिक्षण संस्थान उपाध्यक्ष प्रभाकर चतुर्वेदी तथा जिला प्रभारी भीमाराम भारत स्वाभिमान न्यास ,भंवरलाल शर्मा पतंजलि योग समिति, भंवरलाल सेन किसान सेवा समिति ,पियुष शर्मा युवा भारत के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले में संचालित योग कक्षाओं के विस्तार तथा तहसील स्तर पर योग ,प्राणायाम, आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए कार्य योजना बनाई गई। तथा जिले के 69 सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके, सह-योग शिक्षकों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।4 से 8 अक्टूबर तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित हो रहे मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की विस्तार से जानकारी देते हुए जिले में नियमित योग कक्षा संचालित कर रहे, सह-योग शिक्षकों को इस शिविर में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। मुख्य योग शिक्षक दुर्गा लाल जोशी, प्रदीप शर्मा ,योगेंद्र सक्सेना, विजयलक्ष्मी राणावत, प्रेम शंकर जोशी ,धर्मपाल सिंह तथा अतिथियों ने योग, प्राणायाम तथा आयुर्वेद की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने अनुभवों, प्रयोग के माध्यम से योग, प्राणायाम, आयुर्वेद के माध्यम से विभिन्न रोगों के उपचार में इनके महत्व को समझाया।

Tags

Next Story