सर्वाइकल कैंसर कन्या टीकाकरण रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू

भीलवाड़ा। श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा द्वारा श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की योजनाओं के अंतर्गत माहेश्वरी महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान एवं माहेश्वरी परिवार का सामूहिक बीमा के रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जा रहा है। अध्यक्ष केदार गगरानी ने बताया कि 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की कन्याओं और 14 वर्ष से 26 वर्ष तक की लड़कियों को भविष्य के भय से निर्मूल करने हेतु ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। 14 वर्ष तक की कन्या को पहला टीका लगाने के बाद दूसरा टीका छः महीने से बारह महीने के बीच लगता है और 14 वर्ष के बाद की लड़की को चार-चार महीनों बाद कुल तीन टीके लगते हैं।

श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी ने 50 प्रतिशत राशि का भुगतान अपने ट्रस्ट से करने का फैसला किया है। इस हेतु निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर टीकाकरण के अभियान में बालिकाओं, युवतियां एवं महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाने संदर्भ में विभिन्न क्षेत्रीय माहेश्वरी सभाओ के अध्यक्ष व मंत्री को निर्देशित किया गया। मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि भीलवाड़ा नगर में श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा द्वारा शून्य से तीन लाख रुपए की आय वर्ग के परिवारों के लिए पंजीयन करवाने वाले प्रथम 250 सदस्य को यह टीका निःशुल्क लगाया जाएगा।

Next Story