जयपुर में सीजीएसटी की ग्रिवेंस रिड्रेसल कमेटी की बैठक, मेवाड़ चैम्बर ने क्रेडिट नोट पर स्पष्टीकरण की मांग की

जयपुर में सीजीएसटी की ग्रिवेंस रिड्रेसल कमेटी की बैठक, मेवाड़ चैम्बर ने क्रेडिट नोट पर स्पष्टीकरण की मांग की
X

भीलवाड़ा। सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, जयपुर क्षेत्र की दसवीं ग्रिवेंस रिड्रेसल कमेटी की बैठक आज जयपुर में आयोजित हुई। मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की ओर से सीए अतुल मानसिंहका ने इसमें भाग लिया।

चैम्बर के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि मेवाड़ चैम्बर ने एमआरपी वाले सामान के मामले में जीएसटी दरों में कमी के बाद और दर में बदलाव से पहले बेचे गए सामान के लिए क्रेडिट नोट के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की। उनका कहना है कि अलग-अलग इंडस्ट्री और ट्रेड पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ता है, इसलिए केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा जल्द से जल्द स्पष्ट निर्देश जारी करना आवश्यक है।

जैन ने बताया कि इससे न केवल विवादों को रोका जा सकेगा, बल्कि सरकार के रेवेन्यू और इंडस्ट्री दोनों को अनचाही वित्तीय कठिनाइयों से भी बचाया जा सकेगा। विशेष रूप से निर्माताओं द्वारा 22 सितंबर 2025 से पहले डिस्ट्रीब्यूटरों को बेचे गए माल के संबंध में, जो इस तारीख के बाद भी डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेलरों के पास है, क्रेडिट नोट जारी करने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Tags

Next Story