चंबल का पानी सिर्फ कागजों में उर्ना गांव में नसीब नही हो रहा पानी

चंबल का पानी सिर्फ कागजों में उर्ना गांव में नसीब नही हो रहा पानी
X

शक्करगढ़ पीएम मोदी के सपने का सपना था की हर घर में सुध्ध पेयजल मिले जिसके तहत चंबल योजना से हर पंचायत गांव गली मोहल्ले में कनेक्शन कर आमजन को शुद्ध आरोह युक्त पानी देने की कवायद शुरू की थी लेकिन सांसद आदर्श ग्राम पंचायत रही बाकरा के राजस्व गांव ऊर्ना के लोगो को आज तक भी चंबल का पानी नसीब नही हुआ पूर्व सरपंच राकेश कुमार खटीक ने बताया की इस राजस्व गांव में पांच साल पहले पीएचडी विभाग द्वारा हर गली मोहल्ले में पानी के टी प्वाइंट बनाकर पानी पहुंचाने की शुरवात की थी जब पूरे गांव में पानी सुचारू रूप से आता था लेकिन पिछले दो साल पहले इसी गांव को चंबल परियोजना के तहत जोड़ा गया विभाग और ठेकेदार ने मिली भगत कर पीएचडी की पुरानी लाइन में ही चंबल की लाइन जोड कर कनेक्शन कर दिए अब गांव में यह स्तिथि है की सड़क किनारे बसे हुए कुछ घरों में पानी आता हे बाकी गांव में आज भी पानी नसीब नही हुआ कई बार उच्च अधिकारियों और ठेकेदार को अवगत कराया ज्ञापन भी दिए लेकिन आज भी पानी नसीब नही हुआ वार्ड पंच रत्न लाल प्रजापत ने बताया की गांव में पानी नही आने से ग्रामीणों में आक्रोश हे विभाग की नाकामी से आमजन पानी के लिय त्रस्त हे ग्रामीणों ने बताया की अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा चंबल परियोजना केवल कागजों में ही हे कई गावो में पानी नसीब नही हो रहा लेकिन विभाग द्वारा ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती जिससे होंशले बुलंद है

Tags

Next Story