धनोप में चंबल जलापूर्ति ठप, ग्रामीण फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर

फूलियाकलां (राजेश शर्मा)। धनोप में एमडीआर सड़क निर्माण कार्य के दौरान चंबल परियोजना की पुरानी पाइपलाइन को बदलने का काम जारी है, जिसके कारण पिछले तीन महीनों से ग्रामीण लगातार पानी की किल्लत झेल रहे हैं। नई पाइपलाइन डालने के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से कभी पाइपलाइन टूट जाती है तो कभी लीकेज ठीक करने में ही लंबा समय निकाल जाता है। न तो चंबल योजना के अधिकारी पर्याप्त ध्यान दे रहे हैं और न ही ठेकेदार अधूरे काम को समय पर पूरा कर रहा है।
धनोप में 12 नवंबर से चंबल सप्लाई बाधित है और करीब 15 दिन से ग्रामीणों को मीठे पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई। सप्लाई बंद होने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार चंबल का पानी नहीं मिलने से गांव वालों को फ्लोराइडयुक्त पानी पीना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ बढ़ने लगी हैं। ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया लेकिन अब तक किसी ने सुनवाई नहीं की।
ग्रामीणों का कहना है कि चंबल के मीठे पानी के लिए पूरा गांव तरस रहा है और मजबूरी में फ्लोराइडयुक्त पानी का उपयोग करना पड़ रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। गांव के मतदाता लगातार बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दे रहे। चुनाव के समय मत मांगने के लिए किए जाने वाले आश्वासन अब केवल औपचारिकता बनकर रह गए हैं।
ग्राम पंचायत पर भी ग्रामीणों की समस्याओं पर संज्ञान नहीं लेने का आरोप लगाया जा रहा है। बुनियादी जरूरतों के लंबे समय से अधूरे रहने से गांव की जनता में रोष बढ़ता जा रहा है और लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
