भाखलिया में चम्बल के पानी की सप्लाई बन्द, अतिक्रमण से ग्रामीण परेशान

भाखलिया में चम्बल के पानी की सप्लाई बन्द, अतिक्रमण से ग्रामीण परेशान
X

भीलवाड़ा । ग्राम पंचायत अमरगढ़ के भाखलिया में पिछले दो साल से चम्बल का पानी नहीं आ रहा है। इसकी शिकायत चम्बल अधिकारियों को करने पर यह कहकर टाल देते है कि रिकॉर्ड के हिसाब से पानी की सप्लाई चालू है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सीसी सड़क कार्य चालू है जिससे पहले पानी की लाइन को सही नहीं करवाया गया तो आने वाले समय में सीसी रोड को पानी की लाईन के नाम पर तोडऩा पड़ेगा जो सरकारी पैसा को बर्बाद करने जैसा है। उन्होंने जिला कलेक्टर से मांग की है कि सीसी सड़क बनाने से पहले पानी की लाईन की समस्या का निवारण करें। वहीं पीएचडी व चम्बल ऑपरेटर के दुव्र्यवहार से लोग परेशान है, इनकी जगह दूसरों की नियुक्ति की जायें।

वहीं गांव में लोगों ने द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और सड़क भी नहीं बन पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन समस्या जस की तस है।

Tags

Next Story