विश्वविद्यालयों में कुलपति पदनाम को करें कुलगुरु: विधायक कोठारी

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने विधानसभा में मांग करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में कुलपति पदनाम को कुलगुरु में परिवर्तित करना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। अपने देश की संस्कृति एवं परंपराओं के मूल्यों की पुनः स्थापना करना, गुरु शिष्य की परंपरा को पुनः लागू करना, गुरु शब्द हमारे लिए केवल शब्द नहीं है और यह कुलपति और कुलगुरु में बहुत ही अंतर भी बताता है, कुलपति शब्द एक सीमित है और गुरु शब्द इतना विराट है कि गुरु में सब कुछ समा जाता है, गुरु शब्द को बदलने से शब्द के साथ साथ हमारा जीवन भी बदलेगा और हमारे जीवन में भी गुरु शब्द के प्रति सम्मान और श्रद्धा वापस आएगी तभी हमारे देश की संस्कृति और परंपराओं का पुनः उसी स्थिति में ला पाएंगे जैसे हमारे पहले की संस्कृति थी। नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों में गुरु और शिष्य की परंपरा थी, यह बहुत ही सुंदर और स्वागत योग्य है कुलपति से कुलगुरु करना।