सांवरिया सेठ मंदिर के आरती समय में बदलाव: कड़ाके की ठंड को देखते हुए ट्रस्ट ने लिया निर्णय, अब इस समय होगी संध्या आरती

सांवरिया सेठ मंदिर के आरती समय में बदलाव: कड़ाके की ठंड को देखते हुए ट्रस्ट ने लिया निर्णय, अब इस समय होगी संध्या आरती
X

​भीलवाड़ा । बढ़ती सर्दी और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए प्रसिद्ध श्री सांवरिया सेठ मंदिर, नौगांवा के दर्शन व आरती समय में परिवर्तन किया गया है। श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट द्वारा आरती की नई समय सारणी लागू की गई है, जिसके तहत अब सर्दियों में संध्याकालीन आरतियां समय से पूर्व संपन्न की जाएंगी।

​जारी सूचना के अनुसार, मंगला आरती प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे, शृंगार आरती सुबह 8:00 बजे और राजभोग आरती सुबह 10:00 बजे ही रहेगी। मुख्य बदलाव संध्याकालीन समय में किया गया है, जहां अब सर्दियों के दौरान संध्या आरती शाम 6:30 बजे और शयन आरती रात्रि 9:00 बजे आयोजित की जाएगी, जबकि गर्मियों में यह समय क्रमशः 7:30 और 10:00 बजे रहेगा। इसके साथ ही मंदिर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए आरती मशीन के कवर बनवाने और गर्भ गृह के सामने बिछायत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। ट्रस्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि भक्तों द्वारा ठाकुर जी के लिए लाई गई पोशाक की जानकारी अब भक्त के परिचय सहित आधिकारिक सूचना ग्रुप में साझा की जाएगी।

Next Story