सर्व मंगल व सुख शांति की कामना से णमोत्थुणं जाप, प्रवाहित हुई श्रद्धा एवं भक्ति की अविरल धारा

भीलवाड़ा, । णमोत्थुणं महाजाप की गूंज हुई तो श्रद्धा एवं भक्ति की ऐसी अविरल धारा प्रवाहित हुई कि हर कोई भक्ति रस सराबोर नजर आया। जाप के माध्यम से सर्व मंगल व सुख शांति की कामना की गई तो राष्ट्र, समाज ओर परिवार में आरोग्यता व खुशहाली की प्रार्थना भी हुई। जाप कर कर्म निर्जरा करने के इस सुअवसर का लाभ उठाने में युवा से लेकर बुर्जुग तक हर उम्र वर्ग के श्रावक श्राविका शामिल थे। भक्ति व श्रद्धा से ओतप्रोत ये नजारा रविवार को युगदृष्टा आचार्य ज्ञानचंद्र म.सा. की आज्ञानुवर्ति परम विदुषी तप दीप्ति महाश्रमणी रत्ना महासाध्वी प्रवीणा म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में अरिहन्तमार्गी जैन महासंघ के तत्वावधान में भीलवाड़ा के प्राज्ञ स्वाध्याय भवन में जय गुरू ज्ञान जन्मोत्सव के तहत णमोत्थुणं सजोड़ा महाजाप में दिखा। सुबह 9 बजे से करीब ढाई घंटे तक चले इस जाप के माध्यम से तीर्थंकर परमात्मा की स्तुति करने के साथ सर्वकल्याण की कामना की गई। जाप में 108 जोड़ो के साथ सैकड़ो श्रावक श्राविका शामिल हुए। महासाध्वी प्रवीणा म.सा. ने कहा कि णमोत्थुणं जाप से इंसान की सभी समस्याओं का समाधान होता है ओर मन,वचन व काय की शुद्धि करने से व्यक्ति को परम शांति की अनुभूति होती है। जप तप की आराधना करने से इस भव के साथ परभव भी अच्छा हो जाता है। मंत्रों का जाप जीवन की नकारात्मकता को समाप्त कर सकारात्मक वातावरण का निर्माण करता है। हमारी सोच पॉजिटिव हो जाने पर हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है। देवाधिष्ठित णमोत्थुणं का पाठ की आराधना करने से अनंत कर्मो की निर्जरा होती है। महाजाप में साध्वी नम्रता म.सा.,साध्वी जागृति म.सा., साध्वी स्वर्णरेखाजी म.सा.,अतुलप्रभा म.सा.,निर्जरा म.सा.,निसर्ग म.सा.,केवली म.सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। धर्मसभा में 108 जोड़ो को विशेष पुरस्कार के साथ पांच लक्की ड्रॉ भी निकाले गए। गौतमप्रसादी लाभार्थी कैलाशचंद चपलोत एवं परिवार सांगानेर वालों का स्वागत अरिहन्तमार्गी जैन महासंघ भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष अनिल डांगी,मंत्री नौरतमल गुगलिया एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। धर्मसभा का संचालन महावीर पोखरना ने किया। विभिन्न क्षेत्रों से गुरूभक्त पधारे ओर दर्शन व धर्मलाभ प्राप्त किया। धर्मसभा के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया। नियमित चातुर्मासिक प्रवचन सुबह 9 बजे से होंगे।

Tags

Next Story