आमलकी ग्यारस पर चारभुजा नाथ, खाटूश्याम के विशेष श्रृंगार में

X
भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में चारभुजा नाथ के आज खाटू श्याम के विशेष श्रृंगार किए गए
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि मंदिर पुजारी विकास पाराशर ने चंदन का श्रंगार कर आठ तरह के फूलों जिसमें सफेद, पीला ,लाल ,गुलाबी ,हरा, मोरपंखी रंग के विभिन्न फूलों से चारभुजा नाथ के खाटू श्याम के श्रृंगार कर झांकी सजाई गई फाल्गुन एकादशी के विशेष महत्व को देखते हुए आज मंदिर में साय आरती के बाद फाल्गुन के विशेष भजनों से सरोबार रहा खाटू श्याम के दर्शन देर रात 11 तक भक्तों ने किये
Next Story