चारभुजा नाथ की शोभायात्रा निकाली
X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के ढ़ेलाणा गांव में चारभुजा नाथ की शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी । पुजारी भंवर दास वैष्णव ने बताया कि मंगलवार को ढ़ेलाणा चारभुजा नाथ की शोभायात्रा निकाली, शोभायात्रा दोपहर 3.15 बजे चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई, जो बन्नी के देवनारायण, तेजाजी चौंक, नेशनल हाईवे, बालाजी चौंक होते हुए गुजरी । शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली, जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई, महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चली । इस दौरान देवा लाल जाट, सुखालाल जाट, भैरुलाल जाट, अम्बा लाल जाट, गोपाल जाट, जगदीश जाट, प्रभु जाट, गोपाल जाट आकोला, सांवरमल वैष्णव, हरी जाट मोतिपुरा, श्यामलाल जाट, गोवर्धन जाट, लोकेश जाट, सोनू जाट आदि कई मौजूद रहे ।।
Next Story