नववर्ष पर चौधरी ने किया रक्तदान

X
By - vijay |1 Jan 2026 2:19 PM IST
भीलवाड़ा |नववर्ष की शुरुआत के मौके पर फीड भीलवाड़ा के संस्थापक ध्रुव चौधरी ने अपने जन्मदिन के साथ समाजसेवा का संदेश दिया। ध्रुव चौधरी ने इस अवसर पर 14वीं बार रक्तदान किया। यह रक्तदान अरिहंत हॉस्पिटल में किया गया, जहां वे पिछले चार वर्षों से सबसे पहले पहुंचकर नियमित रूप से रक्तदान करते आ रहे हैं।
रक्तदान के दौरान डॉ सोमानी भी मौजूद रहे। उन्होंने ध्रुव चौधरी के उत्साह और सामाजिक सरोकार की सराहना की और इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। ध्रुव चौधरी ने नववर्ष पर रक्तदान कर यह संदेश दिया कि व्यक्तिगत खुशी के अवसरों को समाजहित से जोड़ना ही सच्चा उत्सव है।
Next Story
