शोभायात्रा में गूंजे महाराजा अजमीढ़ के जयकारे,पुष्प बरसा कर किया स्वागत

शोभायात्रा में गूंजे महाराजा अजमीढ़ के जयकारे,पुष्प बरसा कर किया स्वागत
X

भीलवाड़ा। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ की जयंती बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। सुबह चित्रकूट धाम से समाज के वरिष्ठजनों समेत अध्यक्ष जसवंत सीकड़ की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में पूरे रास्ते महाराजा अजमीढ़ के जयकारे गूंजते रहे और पुष्प बरसते रहे। शोभायात्रा भी घोड़ों, शोभायात्रा में बग्गियों में सवार नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न महापुरुषों, महाराजा अजमीढ़ का रूप धरे हुए जयकारे लगा रहे थे। बड़ी संख्या में समाज जनों ने हिस्सा लिया। पुरुषों ने सफेद वस्त्र एवं महिलाओं ने पीत वस्त्र व लाल चुनर धारण कर रखे थे। शोभायात्रा के तेजाजी चौक स्थित रूप जी महाराज की बगीची में पहुंचने पर महाराजा अजमीढ़ की महाआरती की गई। शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रात्रि 12 बजे समाज के रूप चतुर्भुज मंदिर में खीर का प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में उत्साह से लिया भाग स्वर्णकार नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी (डसाणियां) ने बताया कि जयंती के के प्रथम दिन महिला मंडल की लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता,चम्मच रेस प्रतियोगिता व कुर्सी रेस प्रतियोगिताएं हुई। लड्डू गोपाल प्रतियोगिता में नीलू सोनी प्रथम, दिव्या सोनी द्वितीय, नेहा सोनी तृतीय रही।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिंसी सोनी प्रथम, पायल सोनी द्वितीय, मीनाक्षी सोनी तृतीय रही। चम्मच रेस प्रतियोगिता में बच्चों के ग्रुप में नयन सोनी प्रथम, बालिकाओं के ग्रुप में पायल सोनी प्रथम, महिलाओं में संगीता सोनी प्रथम, रेणुका सोनी दूसरे स्थान पर रही। चेयर रेस प्रतियोगिता में कविता सोनी प्रथम,बच्चों में मनन सोनी प्रथम रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को गरबा प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण किए गए।

Next Story