शिवालय में गुंजे बम बम भोले के जयकारे, किये अभिषेक व अनुष्ठान, भजनों की प्रस्तुतियां

शिवालय में गुंजे बम बम भोले के जयकारे, किये अभिषेक व अनुष्ठान, भजनों की प्रस्तुतियां
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, सालरिया, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, रघुनाथपुरा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, कांदा, खरेड़ आदि कई गांवों में आज बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया, क्षेत्र के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई, जहां भक्त शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं, भक्त जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर भगवान का आख, धतूरे, बिलपत्र से श्रृंगार कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं । बनकाखेड़ा में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक कलाकार युवराज वैष्णव ने गणपति वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की, इसके बाद दीपक तिजारा व‌ डीजे किंग धर्मराज शर्मा चावंडिया ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों के प्रस्तुतियां दी, जिस पर भक्तगण भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे, जादुगर व झांकी कलाकार सांवर वैष्णव शाहपुरा द्वारा हनुमान जी, कृष्ण व भोलेनाथ की मनमोहक झांकियां की प्रस्तुतियां दी । सवाईपुर के जूना गांव महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, सहस्त्रधारा अभिषेक व अनुष्ठान किए गए तथा मंदिर पर रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई ।।

Next Story