अन्याराणी मातेश्वरी के चेना का खेड़ा कस्बावासियों ने जागरण रख़ की गांवाई प्रसादी
चांदरास भेरूलाल टेलर:- क्षेत्र के चेना का खेड़ा कस्बावासियों ने अन्यारानी माताजी के रात्रीजागरण रख गांवाई प्रसादी का आयोजन भी किया गया। गांवाई जागरण व प्रसादी के इस सामूहिक प्रोग्राम में रविवार रात कों गांव के सभी किसानों के पशुधन कों रात में अन्यारानी माताजी के स्थान पर रखा गया वहो अल सुबह भोर के समय में दुधारू गाय व भैंस का दुध निकालकर मातारानी के मंदिर परिसर में खीर का प्रसाद बनाकर मातारानी को भोग लगाया गया। उसके बाद चेना का खेड़ा ग्राम से ग्रामवासियों द्वारा अन्याराणी माता के निशान ध्वजा की गाजे बाजे के साथ शौभायात्रा प्रारंभ होकर पुरे गांव में झुलस रूप में निकाली गई। जिसमें महिलाएं व पुरुष और बच्चे सभी ने विभिन्न प्रकार की रंगबिरंगी वेशभूषा में सजधज कर डीजे की धुन पर नाचगान भी किया। बाद इसके मातारानी के मंदिर पर निशान धर्म ध्वजा चढ़ाई गई।उसके बाद मातारानी की आरती की गई। और माताजी को भोग लगाकर चार बजें से गांवाई सामुहिक महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। जिसमें गांव सहित आसपास गांवों से आये भक्तजनों ने भी प्रसादी का आनंद लिया। यह प्रसादी आयोजन समस्त ग्रामवासियों चेना का खेड़ा की तरफ से की गई।