छंवरा का हनुमान जी के दान पत्र खोला

X
By - मदन लाल वैष्णव |3 Sept 2024 2:42 PM IST
आकोला ( रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी के निकट बेड़च नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल छंवरा का हनुमान जी के यहाँ मंगलवार को दानपात्र खोला गया। दानपात्र से 1 लाख 2 हजार 155 रूपये की राशि प्राप्त हुई।
इस अवसर पर छंवरा के हनुमानजी विकास समिति के अध्यक्ष बालू राम अहीर सुरेश बसेर, गोपाल गुर्जर ,मदन सुथार, कालू सिंह चौहान ,मदन मेवाड़ा ,युवराज सिंह, लक्ष्मण सिंह, जगदीश पोरवाल, दिनेश पोरवाल ,सत्यनारायण पोरवाल ,रमेश चंद्र डाड,ताराशंकर जायसवाल, मोहन सिंह राव, सुनील भाट, गौरू रेबारी, पुजारी प्रहलाद वैष्णव, घनश्याम राठी सिंगोली माहेश्वरी धर्मशाला अध्यक्ष सहित कई भक्त उपस्थित थे।
Next Story
