चंवरा के हनुमान जी के छप्पन भोग 9 अगस्त को

चंवरा के हनुमान जी के छप्पन भोग 9 अगस्त को
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड)निकटवर्ती बैडच नदी के किनारे मेवाड़ के प्रसिद्ध स्थल श्री चंवरा के हनुमान जी के यहां रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 9 अगस्त को संगीतमय सुंदरकांड पाठ सुबह 8 बजे से व 12:15 बजे छप्पन भोग महा आरती वह झांकी दर्शन तत्पश्चात प्रसाद वितरित होगा । आयोजनकर्ता जगदीश चंद्र शिव कुमार रुद्राक्ष मानवीर शर्मा पाड़िया बड़लियास ने आयोजन की जानकारी दी ।

Tags

Next Story