कोटड़ी श्याम के छप्पन भोग का आयोजन 8 को

कोटड़ी श्याम के छप्पन भोग का आयोजन 8 को
X



पारोली। झंवर परिवार की ओर से कोटड़ी चारभुजा नाथ के दरबार में विशाल 56 भोग का आयोजन बुधवार 8 जनवरी को होगा।

आयोजन कमेटी के रामू भैया ने बताया कि कुकड़ वाले जयपुर निवासी ओमप्रकाश,दिनेश कुमार झंवर परिवार की ओर से ठाकुर जी के विशाल छप्पन भोग धराया जायेगा।

आयोजन के तहत मंदिर को फूलों से सजाया गया है।

सुबह ठाकुर जी की विशेष पूजा अर्चना होगी।

श्याम मंडली के भजन कलाकार मंदिर परिसर में भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे ।

तथा दोपहर 12.15 बजे भोग के दर्शन होंगे। उसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Next Story