भूतेश्वर महादेव को लगाया छप्पन भोग

X
हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) नगर पालिका हमीरगढ़ में सावन मास के तीसरे सोमवार को भूतेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों द्वारा लगाया गया छप्पन भोग जानकारी के अनुसार
सोमवार को भूतेश्वर महादेव बमबम नाथ भक्त मंडल हमीरगढ़ द्वारा सुबह जल्दी भूतेश्वर महादेव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर आरती की गई। अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना कर भूतेश्वर महादेव मंदिर में प्रात: शुभ वेला में अभिषेक हुआ जिसमें दिन भर भक्तों का ताता लगा रहा दिन भर भजन कीर्तन चलते रहे एवं शाम को पुजारी नितिन,सुमित द्वारा साय काल में भोलेनाथ का सिंगार कर महाआरती कर 56 भोग लगाया गया और भक्तों को प्रसाद वितरण किया इस दौरान ग्राम वासी दर्शन को उमड़ पड़े ।
Next Story