बनकाखेड़ा में ठाकुर जी को अर्पित हुआ छप्पन भोग

बनकाखेड़ा में ठाकुर जी को अर्पित हुआ छप्पन भोग
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बनकाखेड़ा, चावंडिया, बड़ला, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, जित्यास, नोहरा, खजीना, खरेड़, कांदा आदि कई गांवों में कल जलझूलनी एकादशी प‌र ठाकुर जी ने बारिश के बीच जलविहार किया । दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में पुजारी ने ठाकुर जी को रजत रेवाड़ी में विराजमान करवाया, इसके बाद ठाकुर जी भक्तों की कंधों पर विराजमान होकर सरोवर में जल क्रीड़ा करने बनास, कोठारी नदी, तालाब व पनघट पर में गये, जहा ठाकुर जी ने भक्तों के साथ जल क्रीड़ा व सरोवर स्नान किया, इसके बाद सरोवर पर आरती की और प्रसादी वितरण की, इसके बाद ठाकुर जी नगर भ्रमण को निकले, जहां जगह-जगह ठाकुर जी की आरती व स्वागत किया जाएगा, गांव में भ्रमण करने के बाद ठाकुर जी आपने निज धाम पहुंचेंगे । वही ड़साणिया का खेड़ा गांव में जलझूलनी महोत्सव पर चारभुजा नाथ के द्वितीय छप्पन भोग का आयोजन हुआ, और बनकाखेड़ा गांव में चारभुजानाथ को छप्पन भोग धराया, ठाकुर जी को छप्पन भोग का भोग लगाया, इसके बाद प्रसादी वितरण की गई । वही चावंडिया गांव में जलझूलनी महोत्सव में दोपहर 2:15 बजे चारभुजा नाथ चामुंडा माता तालाब में पहुंचें, जहां ठाकुर जी ने चार घंटे तक भक्तों के साथ नाव में विराजमान होकर तालाब में भ्रमण किया, वह भक्तों के साथ जल क्रीड़ा की, इस द्वारा ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई, वही तालाब में तेजा गायन किया गया, वही सायं 6:15 बजे सरोवर में महा आरती के बाद ढोल नगाड़े डीजे के साथ शोभायात्रा प्रारंभ इ, जो रात भर गांव में भ्रमण कर अल सुबह अपने निज धाम लोटे ।।

Tags

Next Story