रेणवास मे लक्ष्मीनाथ नाथ को लगाया छप्पन्न भोग , नगर भ्रमण निकले भगवान

गेन्दलिया ( एस शर्मा)।- गेंदलिया ग्राम पंचायत के गांव रेणवास मे रविवार को अमावस्या के दिन भव्य - फुलडोल महोत्सव व मेले का आयोजन के तहत लक्ष्मीनाथ को दिन मे छप्पन भोग लगाकर भक्तो के दर्शन के लिए दिन भर छप्पनभोग भोग की झांकि सजाई है । लक्ष्मीनाथ के मंदीर पर सुबह सात बजे हवन - अभिषेक हुआ जिसमे ग्रामीण महिलाओं ने भगवान के अभिषेक में आहुतियां दी गयी ,साँय पांच बजे महाआरती हुयी उसके बाद भगवान लक्ष्मीनाथ को चांदी के रजत बेवाण में विराजमान कर ग्रामीणों ने जमकर अबीर गुलाल ,गुलाब की पत्तियों से होली खेली गयी व मदीर को दुल्हन की तरह सजाया गया । पुरे गांव मे विद्युत सजावट की गई । लक्ष्मीनाथ फुलडोल महोत्सव कमेठी के सदस्य सत्यनारायण अठारिया के अनुसार लक्ष्मीनाथ भगवान का बेवाण दिन मे चार बजे बडे मंदीर से बैंड - बाजो के साथ प्रारभ्भ हुवा शोभायात्रा में ग्रामीण महिलाएं भगवान के भजनों पर जमकर नाचे जिससे पूरा रेणवास गांव भक्तिमय हो गया ।लक्ष्मीनाथ भगवान की शोभायात्रा यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण कर भगवान लक्ष्मीनाथ का बेवाण पुन . रात्री मे आठ बजे राम चौक हनुमान जी के मंदीर पहुंचा जहा भजन कलाकारो द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी ।