जिला स्तरीय स्किल प्रदर्शनी में छाया मॉडल स्कूल पोटलां, छात्र प्रवीण ने जीता प्रथम स्थान

पोटलां (भीलवाड़ा)। व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता को बरकरार रखते हुए स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, पोटलां ने जिला स्तर पर एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पीएम श्री राउमावि माण्डल में आयोजित जिला स्तरीय 'स्किल एग्जीबिशन कम कम्पीटिशन 2025-26' में मॉडल स्कूल पोटलां के दबदबे के बीच विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र प्रवीण रेगर ने समूचे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
संस्था प्रधान नवरत्न मल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद के निर्देशों के क्रम में मॉडल स्कूल पोटलां सदैव नवाचारों और व्यावसायिक कौशल को प्राथमिकता देता आया है। इसी कड़ी में विद्यालय के छात्र प्रवीण रेगर ने प्रभारी शिक्षक वीरेंद्र सिंह राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रवीण ने अपनी कल्पनाशीलता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए एक ऐसा उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किया जिसने निर्णायक मंडल का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र के मॉडल को बेहद कड़े मानकों पर परखा गया, जिसमें मौलिक विचार (30 अंक), व्यावहारिक उपयोगिता एवं स्थायित्व (30 अंक) और वर्किंग मॉडल का प्रस्तुतीकरण (40 अंक) जैसे कुल 100 अंकों के आधार पर प्रवीण ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया.
छात्र के साथ उपस्थित प्रभारी शिक्षक वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रवीण का मॉडल न केवल वर्किंग था, बल्कि वह परिषद के मापदंडों के अनुसार कम लागत वाला (मितव्ययी), सुवाह्य और टिकाऊ भी था. जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद अब प्रवीण रेगर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले की ओर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. विद्यालय की इस बड़ी कामयाबी पर संस्था प्रधान नवरत्न मल बैरवा, प्रभारी शिक्षक वीरेंद्र सिंह राठौड़ सहित समस्त स्टाफ और क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताते हुए छात्र को बधाई दी है।
