राजीव गांधी रिंग रोड पर डाला मुर्गियों के अपशिष्ट
X
By - vijay |14 April 2025 11:17 AM IST
भीलवाड़ा | शहर के 200 फिट रिंग रोड नेहरू विहार के सेक्टर 18 के पार्क के सामने सड़क के किनारे डाल रहे है अपशिष्ट जिससे दुर्गन्ध से निकलना हुआ दुर्भर और आवारा कुत्तों का लगा जमावड़ा दुर्गन्ध से नेहरू विहार के लोगों का रहना हुआ दुश्वार भवानी नगर के आप पास चलने वाले अवैध मांस की दुकानों वाले पशु पक्षियों के काटने के बाद बचेे हुए अपशिष्ट को रिंग रोड के किनारे डाल देते है आए दिन लोग परेशान हो रहे है सुनने वाले कोई नहीं
Tags
Next Story
