मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सौंपा प्रशस्ति पत्र

भीलवाड़ा, । अर्हता 01 जनवरी, 2026 के संदर्भ में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला भीलवाड़ा में शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 05 बीएलओ को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान नवीन महाजन द्वारा एवं 06 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू के द्वारा गुरुवार को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
1. महावीर प्रसाद, बीएलओ भाग संख्या 302, विधानसभा क्षेत्र 177-आसीन्द
2. महेन्द्र कुमार कुमावत, बीएलओ भाग संख्या 11, विधानसभा क्षेत्र 179-सहाड़ा
3. हरिकिशन रेगर, बीएलओ भाग संख्या 50, विधानसभा क्षेत्र 179-सहाड़ा
4. देवेन्द्र कुमार मीणा, बीएलओ भाग संख्या 215, विधानसभा क्षेत्र 181-शाहपुरा
5. रामगोपाल प्रजापत, बीएलओ भाग संख्या 231, विधानसभा क्षेत्र 181-शाहपुरा
6. महावीर प्रसार भील, बीएलओ भाग संख्या 257, विधानसभा क्षेत्र 181-शाहपुरा
7. चन्द्रप्रकाश स्वर्णकार, बीएलओ भाग संख्या 264, विधानसभा क्षेत्र 181-शाहपुरा
8. मोडूराम, बीएलओ भाग संख्या 157, विधानसभा क्षेत्र 182-जहाजपुर
9. डालसिंह बंजारा, बीएलओ भाग संख्या 07, विधानसभा क्षेत्र 183-माण्डलगढ़
10. कल्याणमल मेघवाल, बीएलओ भाग संख्या 217, विधानसभा क्षेत्र 183-माण्डलगढ़
11. प्रेमचन्द धाकड़, बीएलओ भाग संख्या 208, विधानसभा क्षेत्र 183-माण्डलगढ़
