सवाईपुर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित, सूचना का रहा अभाव

सवाईपुर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित, सूचना का रहा अभाव
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कल बुधवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में सुचना के अभाव के आमजन को समय पर शिविर की जानकारी नहीं मिली, जिसके चलते दोपहर बाद शिविर में आमजन पहुंचने लगे । शिविर का ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गोपाललाल यादव ने निरीक्षण किया । डॉ. गुर्जर ने बताया कि शिविर में नेत्र, दंत, आयुर्वेद आदि की जांच कर उचित परामर्श देते हुए दवाईयां दी । शिविर में टीकाकरण एन सी 22, ई के वाई सी 18, आभा आई डी 105, जांच 185 की गई । इस दौरान डॉ .राजवीर, पीएचसी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सीएचओ, एएनएम सहित कार्मिक एवम ग्रामीण मौजूद थे ।।

Tags

Next Story