मुख्यमंत्री भजनलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल भीलवाड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने दिया निमंत्रण

भीलवाड़ा ।आगामी 28 मई को आयोजित होने वाले हरिवंश की समाज की महान संत शिरोमणि श्री मीरा माँ दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे। मुख्यमंत्री की ओर से यह आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को जयपुर में निमंत्रण देने के दौरान दिया गया। जानकारी के अनुसार आगामी 28 मई को भीलवाड़ा के मीरा नगर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने जा रहा है इसे लेकर जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा एवं हरिवंश कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल कीर के नेतृत्व में ट्रस्ट के अध्यक्ष भोजराज प्रदेश महामंत्री व भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल कीर आरजिया सहित प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। जिस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम में निश्चित रूप से शामिल होने का आश्वासन दिया। इस दौरान हरिवंश कीर समाज के प्रदेश महामंत्री गौतम कीर प्रतापगढ़, प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब चंद कीर बूंदी ,प्रदेश सलाहकार नारायण लाल भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष धर्मराज कीर, नारायण जी भरनी प्रदेश संगठन मंत्री नवरत्न कीर जयपुर, प्रदेश महामंत्री शंकर लाल कीर आसपुर, प्रदेश महामंत्री बद्री लाल कीर प्रतापगढ़, महावीर कीर मीरा नगर, गोपाल लाल, शिवराज गोल्ड बड़ी मंडल अध्यक्ष शंकर लाल कांटी, धनराज गोलबड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम भीलवाड़ा, भेरुलाल गरदाना, पूर्व सरपंच नपावली बगदी राम कीर, महावीर मीरा नगर, प्रहलाद, राधेश्याम कांटी, नंदलाल पारोली, लादू लाल पटेल मंडल, धन्ना लाल, प्यारेलाल, सोहन गोलबड़ी आदि समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।