मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना की पॉलिसी का वितरण किया

X
By - vijay |5 Oct 2025 7:49 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) बडला में ग्रामीण शिविर का आयोजन किया गया था उसमें मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना की पॉलिसी का वितरण किया गया था इस शिविर में बदला सरपंच शिवराज जी जाट वीडियो नायब तहसीलदार और सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे मुख्यमंत्री पशु मंगल बीमा योजना की पॉलिसी पशुधन निरीक्षक रजवंत झझावत पशु चिकित्सा केंद्र बड़ला के प्रभारी द्वारा वितरण की गई
पशुपालन विभाग से डॉक्टर अनिमेष बिरनिया की उपस्थिति में यह पोलिसिया वितरित की गई ।
Next Story
