छापरी विद्यालय की जर्जर स्कूल भवन में खतरे के साये में बच्चे, प्रशासन बेखबर!

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिछडा के छापरी गांव के विद्यालय की हालत खस्ताहाल है। जर्जर भवन बच्चों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

ग्रामीण शिवराज जाट, नारायण गाडरी, महावीर कुम्हार, अनिल गाडरी और संजय जाट का कहना है कि उन्होंने स्कूल की स्थिति के बारे में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है । वर्तमान में, चार कमरों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। कुछ कमरों में दरारें आने के चलते उन्हें भी बंद कर दिया गया है। चार कमरों में आठ कक्षाएं चल रही हैं, जिसमें एक कमरे में तीन और दो कमरों में दो-दो कक्षाएं एक साथ बैठकर पढ़ाई कर रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में बताया है, लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। जर्जर भवन होने के चलते कई बार बच्चों को बाहर बरामदे में बिठाकर पढ़ाई करवानी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल भवन की मरम्मत करवाने या नए भवन का निर्माण करवाने की मांग की है ताकि बच्चों को सुरक्षित माहौल में शिक्षा मिल सके।

Tags

Next Story