भीलवाडा के बच्चो ने राज्य स्तर पर फहराया परचम

भीलवाडा के बच्चो ने राज्य स्तर पर फहराया परचम
X

भीलवाड़ा। 1 सितम्बर को 18वी राज्य स्तरीय युसीमास अबेकस प्रतियोगीता जयपुर में आयोजित की गई जिसमें कुल 1789 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 86 बच्चे भीलवाडा के थे । इसमें स्टीवर्ड मोरिस स्कूल भीलवाडा के कक्षा 5 के छात्र अथर्व शर्मा ने सभी को चकित करते हुए आठ मिनीट में गणित के 200 प्रश्नों को हल कर ग्रुप चैम्पियन का खीताब जीता। अथर्व पीछले वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी चैंम्पियन रह चुके हैं, अभी अन्र्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे है।

इसके अतिरिक्त भीलवाडा केन्द्र के आरियन बाबेल, पुष्टि जगत्यानी, ध्वनि आगाल, कनक नुवाल, आदर्श चैधरी, शौर्य रांका, प्रखर संचेति, भव्य सिंह नेगी, दक्ष काबरा, पार्थ तोषनिवाल, अपने-अपने ग्रुप में चैंम्पियन रहे हैं एवं आरव काष्ट, स्वरा माहेश्वरी, हितार्थ सोमानी, यश कलवार रनर अप प्रथम रहे।

Next Story