सात जिलों के सरकारी स्कूलों के बच्चे पिएंगे भीलवाड़ा डेयरी का दूध
भीलवाड़ा । प्रदेश में सरकारी स्कूलों के बच्चों को जल्द पन्नाधाय बाल गोपाल योजना में मिल्क पाउडर से बना दूध दिया जाएगा। मिड डे मील आयुक्त ने सभी 50 जिलों में पंजीकृत विद्यार्थियों के हिसाब से राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड (आरसीडीएफ) को फरवरी 2025 तक के लिए मिल्क पाउडर मुहैया कराने के आदेश दिए। भीलवाड़ा डेयरी को 1216.29 टन मिल्क पाउडर का ऑर्डर मिला है। यह सात जिलों में सप्लाई होगा। इनमें भीलवाड़ा, शाहपुरा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, डूंगरपुर जिले के राजकीय विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसे व विशेष प्रशिक्षण केंद्रों की बाल वाटिकाएं शामिल हैं।
पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को सप्ताह में 6 दिन पाउडर से दूध तैयार कर पिलाया जाएगा। इनकी 65 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 95 दिन की डिमांड भेजने के निर्देश दिए गए थे। आरसीडीएफ ने प्रदेश की सात दुग्ध उत्पादक डेयरियों को मिल्क पाउडर बनाने के आदेश दिए। इनको कुल 65 लाख 39 हजार 585 किलोग्राम मिल्क पाउडर एक-एक किलो की पैकिंग में बनाने को कहा। मिल्क पाउडर का डिस्पैच 1 अक्टूबर से शुरू होगा। डिलीवरी 15 नवंबर तक पूरी करनी होगी। मालूम हो, पांचवीं तक के बच्चों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 एमएल दूध तथा छठी से आठवीं तक के बच्चों को 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 एमएल दूध दिया जाएगा।
डेयरी, जिनको मिले ऑर्डर (किलो में)
भीलवाड़ा-12,16,290
जयपुर-11,81,100
अजमेर-10,71, 365
अलवर-8, 20,460
हनुमानगढ़-7,57,115
गोविंदगढ़-7,48,035
रानीवाड़ा-7,45,230
अगले माह से सप्लाई
एक-एक किलो की पैकिंग में मिल्क पाउडर तैयार करने के आदेश आरसीडीएफ से मिल गए। पैकिंग के लिए नई मेटेरियल तैयार करा जा रहा है। अक्टूबर से ही सप्लाई शुरू कर देंगे। भीलवाड़ा डेयरी से सात जिलों को पाउडर भेजा जाएगा।
- बीके पाठक, प्रबंध संचालक भीलवाड़ा डेयरी
इतना सप्लाई होगा दूध
अजमेर 1,11,820 किलो
ब्यावर 1,41,260 किलो
डीडवाना-कुचामन 1,25,480 किलो
केकड़ी 70,320 किलो
उदयपुर 3,24,320 किलो
नागौर 1,49,765 किलो
पाली 1,48,400 किलो
अलवर 1,78,595 किलो
भरतपुर 1,08,940 किलो
धौलपुर 1,59,965 किलो
डीग 1,00,800 किलो
गंगापुर सिटी 71,815 किलो
करौली 1,05,000 किलो
खैरतल 95,345 किलो
बांसवाड़ा 2,7,9525 किलो
भीलवाड़ा 1,93,685 किलो
चित्तौड़गढ़ 1,55,775 किलो
प्रतापगढ़ 1,30,905 किलो
राजसमंद 1,51,160 किलो
शाहपुरा 94,820 किलो
डूंगरपुर 2,10,420 किलो
जैसलमेर 1,09,310 किलो
झुंझुनू 95,080 किलो
नीम का थाना 46,335 किलो
सीकर 1,10,480किलो
बाड़मेर 2,90,675 किलो
सलूम्बर 96,155 किलो
अनूपगढ़ 58,090 किलो
बीकानेर 1,98,915 किलो
चूरू 1,71,330 किलो
श्रीगंगानगर 92,315 किलो
हनुमानगढ़ 1,23,495 किलो
फलौदी 1,12,970 किलो
बूंदी 1,25,085 किलो
दौसा 1,23,480
दूदू 24,285 किलो
जयपुर 82,890
जयपुर ग्रामीण 1,87,765 किलो
झालावाड़ 1,51,050
बारां 1,20,690 किलो
कोटा 1,17,860
कोटपूतली-बहरोड़ 66,630
टोंक 1,06,780
सवाई माधोपुर 74,585
जालौर 1,07,110
बालोतरा 1,77,895
जोधपुर 35,180
जोधपुर (ग्रामीण) 1,82,325
सिरोही 1,26,365
सांचौर 1,16,345 किलो
कुल योग 65,39,585 किलो