शाखा भोजरास द्वारा बाल मेले का आयोजन

आकोला (रमेश चंद्र डाड)
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल भोजरास में प्रातः 9:00 बजे से 4:00 बजे तक बाल मेले का आयोजन शाखा संपर्क प्रमुख अशोक मानावत के सानिध्य में किया गया। शुभारंभ के अवसर पर नन्हे बच्चीयो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बाल मेले में बच्चों के द्वारा स्टाले लगाई गई। मेले में बच्चों के लिए मनोरंजन गेम की व्यवस्था की गई। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक ज्ञान देने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष भंवर लाल टेलर व पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी व शाखा योग व चिकित्सा शिविर प्रभारी कृष्णकांत शर्मा ने मेले का अवलोकन किया। इस अवसर पर सुरेश कुमावत, बजरंग मानावत, दीपेश , राजवीर सिंह गहलोत, रामधन चौधरी व मातृशक्ति ममता , सोनिया, किस्मत, पूजा ,सना व रितु आदि उपस्थित थीं। अंत में संस्था प्रधान अशोक मानावत ने सभी सदस्यों का धन्यवाद स्थापित किया ।
