बड़ी सफलता: भीलवाड़ा सहित आधा दर्जन जिलों से बाइके चुराने के आरोपी को चित्तौड़ पुलिस ने राजसमन्द से pkdaa
![भीलवाड़ा सहित आधा दर्जन जिलों से बाइके चुराने के आरोपी को चित्तौड़ पुलिस ने राजसमन्द से pkdaa भीलवाड़ा सहित आधा दर्जन जिलों से बाइके चुराने के आरोपी को चित्तौड़ पुलिस ने राजसमन्द से pkdaa](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/02/12/472594-screenshot20250212222830.webp)
भीलवाड़ा (हलचल). भीलवाड़ा सहित आधा दर्जन जिलों से मोटरसाइकिल चुराने के आरोपी को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने राजसमंद जिले से गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से 15 बाइक बरामद की गई ।
चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बीते शनिवार को शहर के इंडियन बैंक के बाहर से मान्दलदा थाना चन्देरिया निवासी गौरीलाल गुर्जर पुत्र मांगीलाल गुर्जर की मोटरसाईकिल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे। जिसका मामला कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने में दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई। मामले में चोरी की वारदात के खुलासे के लिए गठित टीम ने शहर में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा। ह्यूमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुए मोटरसाईकिल चोरी की घटना करने वाले आरोपी राजसमन्द जिले के देवगढ़ थाने के घाटी निवासी प्रभु लाल (25) पुत्र सुआ लाल गुर्जर को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रभुलाल गुर्जर ने और भी बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है। उसके निशानदेही से चोरी की 15 मोटर साइकिलें किले के पीछे जंगल से बरामद की गई, जिनमें से एक मोटरसाईकिल जो शहर चित्तौड़गढ़ से है। बाकी 14 बिना नम्बरी मोटरसाईकिल मिली, जो भीलवाडा, राजसंमद, ब्यावर, पाली जिलों के अलग-अलग जगहों से चोरी की गई थी।