पिपली में CITI–CDRA कपास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

पिपली में CITI–CDRA कपास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
X

भीलवाड़ा |पिपली आचरायन। CITI–CDRA कपास पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 150 किसान शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच शंकर लाल जाट रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. जी.एस. आमेटा ने की।

प्रोजेक्ट ऑफिसर भरत कुमार शर्मा और गोविंद परासर ने किसानों को प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रगति, कपास की बेहतर किस्मों का चयन, गुणवत्ता बनाए रखने के उपाय, उत्पादन लागत में कमी और पैदावार बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. जी.एस. आमेटा ने किसानों को खाद का समय पर उपयोग, पिला मटका लगाने की विधि, फेरोमोन ट्रैप से गुलाबी इल्ली नियंत्रण और वर्तमान बाजार भाव तथा जिनिंग फैक्ट्रियों के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।

किसानों को मार्केट लिंकज से जोड़ने के लिए किसान वाउचर भी वितरित किए गए। सभी किसानों को भोजन और चाय की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने CITI–CDRA टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में सुझाई गई तकनीकी पद्धतियों का पालन करने का आश्वासन दिया।

Next Story