शहर विधायक कोठारी और माली ने पल्स पोलियो बुथ का किया शुभारंभ

शहर विधायक कोठारी और माली ने पल्स पोलियो बुथ का किया शुभारंभ
X

भीलवाड़ा । पोलियो की दो बूंदे न सिर्फ किसी बच्चे को जीवन भर के लिए सुरक्षित करती है, बल्कि यह एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण की नीव भी है। यह विचार स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत लगाए गए भीलवाड़ा शहर के अजमेर चौराहे स्थित पोलियो बूथ के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। माली ने सभी अभिभावक से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रह जाए। पोलियो जैसी बीमारी एक बच्चे को आजीवन पराश्रित बना सकती है, इसलिए इसका पूर्णतः है उन्मूलन हर नागरिक का कर्तव्य है।

इस दौरान जीरो से लेकर 5 वर्ष के सैकड़ों बच्चों को दो बुंद पोलियो की खुराक़ पिलाई गई। शुभारंभ के अवसर पर शहर विधायक अशोक कोठारी, पुर्व नगर विकास न्यास के चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड, जिला यूनेस्को के पूर्व अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, देवेंद्र सिंह नाथावत, बाल गोविंद व्यास, राजेश जीनगर सहित मेडिकल स्टाफ व सेकड़ों आमजन उपस्थित थे।

Tags

Next Story