शहर विधायक कोठारी ने चित्तौड़-जयपुर हाईवे पर भीलवाड़ा में प्रवेश करने के लिए सुधार के दिए निर्देश

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी चित्तौड़गढ़ से जयपुर नेशनल हाईवे पर भीलवाड़ा बाईपास पर पहुंचे, मण्डपिया से भीलवाड़ा शहर में प्रवेश वाली सड़क पर आ रही कमियों को सही करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियो व आर्कीटेक्ट के साथ मौका देखा। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ से भीलवाड़ा शहर में आने वाले प्रवेश सड़क का काफ़ी छोटा एरिया होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, शहर में प्रवेश करने वाली सड़क को लंबा कर बड़ा साइन बोर्ड लगाया जाए, जिससे की आने वाले यात्रियों को स्पष्ट संकेत मिले तथा प्रवेश द्वार को सूंदर, व्यवस्थित व आकर्षण बनाया जाए। इसमें समाजसेवी तिलोकचंद छाबड़ा ने भी अपने सुझाव दिए, आपको बता दे की शहर विधायक अशोक कोठारी ने पूर्व में भी भीलवाड़ा से कोटा हाईवे पर कोटड़ी पुलिया का भी निरीक्षण कर मार्ग को सही करवाने के लिए अधिकारियो व मंत्रियो को पत्र लिखा था।