सिंधी भाषा डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं प्रारम्भ

सिंधी भाषा डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं प्रारम्भ
X

भीलवाड़ा (पिकू खोतानी) राष्ट्रिय सिन्धी भाषा एवं विकास परिषद (NCPSL) एवम भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास की ओर से झूलेलाल मन्दिर सिन्धु नगर मे सिंधी भाषा के डिप्लोमा कोर्स लिए कक्षाओं का सामुहिक शुभारंभ गोविंद धाम के महंत स्वामी गणेशदास के आशीर्वचन से हुआ।स्वामी ने कहा कि विभाजन के दौरान अपने ही देश के अलग अलग हिस्सों शरण लेनी पड़ी तब भाषा एवं संस्कृति ही हमारी पूंजी एवं पहचान थी!

नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप स्वामी के साथ साई ईश्वरदास भारतीय सिंधु सभा संभाग प्रभारी विरुमल पुरसानी जिला अध्यक्ष परमानद तनवानी जिला उपाध्यक्ष लाल चंद्र नथरानी जिला महामंत्री किशोर कृपलानी नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी नगर महामंत्री नरेन्द्र राम चन्दानी महिला उपाध्यक्ष इन्दिरा गान्धी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म का शुभारंभ किया पूरे जिले में 17 शिक्षा मित्रों द्वारा 22 कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। 30 दिसम्बर तक चलेगा जनवरी मे परीक्षाएं होगी!

आए हुए सभी शिक्षा मित्रों दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति दी गई, नियमित कक्षाएं विभिन्न क्षेत्रों मे संचालित होगी।मंच संचालन ओम प्रकाश गुलाबानी ने किया।इस अवसर पर ललित लखवानी नवीन मानवानी धीरज पेशवानी जितेंद्र रन्गलानी राजेश माखिजा सतीश शर्मा चित्रा लोहानी मीरा माखिजा मीना लिमानी दीपा मानवानी सुशीला पारवानी ज्योति जेठानी ज्योति गुरनानी आदि उपस्थित थे!

Next Story